मध्य प्रदेश में हिंदू महासभा और ओबीसी महासभा आमने सामने आ चुके हैं...और विवाद है रामचरित मानस पुस्तक को लेकर..जो कि कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है...रामचरितमानस के अपमान को लेकर मचा सियासी बवाल अब बिहार की सीमाओं को लांघकर उत्तर प्रदेश से होता मध्य प्रदेश भी पहुंच गया है...उनकी अपनी मुसीबतें तो बढ़ी ही हैं साथ ही उन्होंने पार्टी के लिए भी टेंशन बढ़ा दी है...कोई स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में खड़ा है तो कोई उनके खिलाफ आवाज उठा रहा है...
#ramcharitmanascontroversy #ramcharitmanas #swamiprasadmaurya #samajwadiparty